पिलानी क्षेत्र में पेयजल संकट के समाधान हेतु 106 लाख की स्वीकृति, सावन में राजेश दहिया ने दी विकास की सौगात
↗
सावन के पावन महीने में पिलानी विधानसभा क्षेत्र को बड़ी राहत मिली है। क्षेत्र में लंबे समय से जारी पेयजल किल्लत को दूर करने के लिए भाजपा जिला महामंत्री व पिलानी से भाजपा प्रत्याशी राजेश दहिया के प्रयासों से डीएमएफटी मद से कुल 106 लाख रुपये की स्वीकृति जारी की गई है। राजेश दहिया ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और पीएचईडी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी की विशेष पहल से यह स्वीकृति प्राप्त हुई है। दहिया ने दोनों का आभार जताते हुए कहा कि राज्य सरकार जल संकट को लेकर गंभीर और समाधान के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। नव स्वीकृत नलकूपों की सूची (स्थान व स्वीकृत राशि): काजी का बास – ₹5 लाख बदनगढ़ – ₹5 लाख मेघवाल मोहल्ला, घण्डावा – ₹5 लाख सुजडोला – ₹5 लाख मोरवा – ₹5 लाख नायक मोहल्ला, देवरोड़ – ₹5 लाख खेड़ला (पंचायत भवन के पास) – ₹5 लाख बनगोठड़ी कलां (पीएससी) – ₹5 लाख मनफरा, ग्राम पंचायत बजावा – ₹5 लाख जोखीराम की ढाणी, ग्राम पंचायत लांबा – ₹5 लाख कुतुबपुरा, ग्राम पंचायत धत्तरवाला – ₹5 लाख मेघवाल मोहल्ला, चंकी की दुकान के पास, पंचायत अरडावता – ₹5 लाख ढाब राजपूत मोहल्ला, ग्राम पंचायत अरडावता – ₹5 लाख बुडानिया का बास, ग्राम पंचायत स्वामी सेही – ₹5 लाख कला हिंदुस्तान स्कूल के पास, ग्राम पंचायत सेही – ₹5 लाख घण्डावा गांव – दुलावा कुएं के पास, सड़क की उत्तर दिशा में ट्यूबवेल मय सोलर सिस्टम – ₹18 लाख ग्राम भैरूगढ़ – सार्वजनिक नलकूप निर्माण कार्य मय सोलर सिस्टम व मोटर पंप आदि – ₹13 लाख कुल स्वीकृति राशि: ₹106 लाख क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर इस बड़ी घोषणा के बाद पिलानी क्षेत्र में खुशी का माहौल है। ग्रामीणों और स्थानीय नागरिकों ने राजेश दहिया का आभार जताया और कहा कि उनके निरंतर प्रयासों से पेयजल जैसी गंभीर समस्या का समाधान संभव हो पा रहा है। यह योजना न केवल तत्कालीन संकट को दूर करेगी, बल्कि आने वाले समय में स्थायी समाधान का मार्ग भी प्रशस्त करेगी।
स्थान: पिलानी
तारीख और समय: 2025-07-30 03:14