इस्माईलपुर में शिव पार्वती विवाह कथा 2 अगस्त से तैयारियों की समीक्षा के लिए बैठक सम्पन्न, गांव के बालाजी मन्दिर में होगा आयोजन
↗
चिड़ावा: इस्माईलपुर ग्राम के बालाजी मंदिर में शिव पार्वती विवाह कथा का आयोजन होने जा रहा है। शनिवार, 2 अगस्त से प्रारम्भ होने जा रहे इस तीन दिवसीय आयोजन को लेकर आज गांव के बालाजी मन्दिर में आयोजन समिति की एक बैठक सम्पन्न हुई जिसमें कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की गई। आयोजन समिति के शेखर शर्मा ने जानकारी दी कि शिव पार्वती विवाह कथा का आयोजन समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से सेवानिवृत्त शिक्षिका पुष्पा अरविन्द शर्मा द्वारा करवाया जा रहा है। कथा 2 अगस्त से 4 अगस्त तक दोपहर 2 बजे से सायं 6 बजे तक बालाजी मन्दिर प्रांगण में ही होगी। व्यास पीठ से मुख्य रूप से प्रसिद्ध कथावाचक सुरेन्द्र नाथ योगी कथा का वाचन करेंगे तथा सहायक जितेन्द्र राव व बाबूलाल होंगे। आपको बता दें कि भारत की पौराणिक कथाओं में भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह अत्यंत महत्वपूर्ण और प्रेरणादायक माना जाता है। यह कथा सिर्फ धर्म के नजरिए से ही नहीं, बल्कि अच्छे वैवाहिक जीवन के आदर्श के रूप में भी देखी जाती है। हिंदू धर्म में शिव और पार्वती के रिश्ते को प्रेम, त्याग, समर्पण और आध्यात्मिक एकता का सबसे अच्छा उदाहरण माना जाता है। शादीशुदा महिलाएं माता गौरी और शिव-पार्वती की पूजा करके अपने पति की लंबी उम्र और खुशहाल शादीशुदा जीवन की प्रार्थना करती हैं। मान्यता है कि सावन में कथा के श्रवण मात्र से जीव का कल्याण होता है। *बैठक में ये रहे मौजूद* तैयारियों की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक में राजेंद्र सिंह शेखावत, भैरू सिंह शेखावत, बीरबल सिंह चौहान, घनश्याम भगत, रविन्द्र शेखावत, लोकेंद्र सिंह शेखावत, विक्रम सिंह, वीरेंद्र सिंह शेखावत, चंद्रपाल सिंह शेखावत, कृष्ण सिंह एवं बालाजी मंदिर के पुजारी विमल शर्मा, राकेश शर्मा, अनिल शर्मा, राजेंद्र शर्मा, रवि शर्मा सहित गांव के अन्य गणमान्यजन मौजूद रहे।
स्थान: चिड़ावा
तारीख और समय: 2025-08-02 02:07