Top Banner Ad

टॉप न्यूज़

इस्माईलपुर में शिव पार्वती विवाह कथा 2 अगस्त से तैयारियों की समीक्षा के लिए बैठक सम्पन्न, गांव के बालाजी मन्दिर में होगा आयोजन

इस्माईलपुर में शिव पार्वती विवाह कथा 2 अगस्त से तैयारियों की समीक्षा के लिए बैठक सम्पन्न, गांव के बालाजी मन्दिर में होगा आयोजन

चिड़ावा: इस्माईलपुर ग्राम के बालाजी मंदिर में शिव पार्वती विवाह कथा का आयोजन होने जा रहा है। शनिवार, 2 अगस्त से प्रारम्भ होने जा रहे इस तीन दिवसीय आयोजन को लेकर आज गांव के बालाजी मन्दिर में आयोजन समिति की एक बैठक सम्पन्न हुई जिसमें कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की गई। आयोजन समिति के शेखर शर्मा ने जानकारी दी कि शिव पार्वती विवाह कथा का आयोजन समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से सेवानिवृत्त शिक्षिका पुष्पा अरविन्द शर्मा द्वारा करवाया जा रहा है। कथा 2 अगस्त से 4 अगस्त तक दोपहर 2 बजे से सायं 6 बजे तक बालाजी मन्दिर प्रांगण में ही होगी। व्यास पीठ से मुख्य रूप से प्रसिद्ध कथावाचक सुरेन्द्र नाथ योगी कथा का वाचन करेंगे तथा सहायक जितेन्द्र राव व बाबूलाल होंगे। आपको बता दें कि भारत की पौराणिक कथाओं में भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह अत्यंत महत्वपूर्ण और प्रेरणादायक माना जाता है। यह कथा सिर्फ धर्म के नजरिए से ही नहीं, बल्कि अच्छे वैवाहिक जीवन के आदर्श के रूप में भी देखी जाती है। हिंदू धर्म में शिव और पार्वती के रिश्ते को प्रेम, त्याग, समर्पण और आध्यात्मिक एकता का सबसे अच्छा उदाहरण माना जाता है। शादीशुदा महिलाएं माता गौरी और शिव-पार्वती की पूजा करके अपने पति की लंबी उम्र और खुशहाल शादीशुदा जीवन की प्रार्थना करती हैं। मान्यता है कि सावन में कथा के श्रवण मात्र से जीव का कल्याण होता है। *बैठक में ये रहे मौजूद* तैयारियों की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक में राजेंद्र सिंह शेखावत, भैरू सिंह शेखावत, बीरबल सिंह चौहान, घनश्याम भगत, रविन्द्र शेखावत, लोकेंद्र सिंह शेखावत, विक्रम सिंह, वीरेंद्र सिंह शेखावत, चंद्रपाल सिंह शेखावत, कृष्ण सिंह एवं बालाजी मंदिर के पुजारी विमल शर्मा, राकेश शर्मा, अनिल शर्मा, राजेंद्र शर्मा, रवि शर्मा सहित गांव के अन्य गणमान्यजन मौजूद रहे।

स्थान: चिड़ावा

तारीख और समय: 2025-08-02 02:07

विश्व पर्यावरण दिवस पर सैनी माली समाज के नेतृत में हुआ वृक्षारोपण

विश्व पर्यावरण दिवस पर सैनी माली समाज के नेतृत में हुआ वृक्षारोपण

विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस 28 जुलाई 2025 के अवसर पर माली सैनी समाज संस्था झुंझुनूं के तत्वावधान में वृक्षारोपण अभियान का चौथा चरण शुरू किया गया। संस्था के जिला अध्यक्ष श्री महेंद्र जी शास्त्री की प्रेरणा एवं चिड़ावा चेयरमैन श्रीमती सुमित्रा सैनी के मुख्य आतिथ्य में पार्षद लोकेश सैनी, पार्षद श्रीमती सुमित्रा हजारी, पार्षद गंगाधर सैनी पूर्व पार्षद शिवलाल सैनी के सानिध्य में श्री गणेश श्मशान घाट चिड़ावा में वृक्षारोपण किया गया। माली सैनी समाज संस्था झुंझुनूं के जिला उपाध्यक्ष एसआई बाबूलाल सैनी के नेतृत्व में इस अवसर पर 40 वृक्ष गुलमोहर, बकाण,नीम के लगाए गए। संस्था द्वारा अब तक अलग अलग स्थानों पर चार चरणों में कुल 150 वृक्ष तय लक्ष्य (21 हजार) की सहभागिता में लगाए जा चुके हैं। इस मौके पर वृक्षों की सेवा, सुरक्षा,सरंक्षण का संकल्प बागवान रामस्वरूप सैनी व रामसिंह सैनी के द्वारा लिया गया। संस्था का अभियान की निरन्तरता में अंतिम चरण 12 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर आयोजित किया जाएगा। वृक्षारोपण कार्यक्रम में सम्मानित जन श्रीराम गौरीवान, पार्षद प्रतिनिधि रामजीलाल सांखला, रामविलास सांखला,राधेश्याम जमालपुरीया,सूबेदार शंकरलाल सैनी,श्यामलाल टेलर,अमर सिंह जमालपुरीया, जगदीश मुनीम,ओमप्रकाश जमालपुरिया, राजेन्द्र जमालपुरिया,शुभम सैनी प्रबंधक BOB,ओमप्रकाश चंदेलिया,संजय सैनी, शौरभ सैनी,मनोज, महेन्द्र हलवाई, महेन्द्र बालान, कर्ण बंटी, ओमप्रकाश गौरीवान,आदि की उपस्थिति एवं सहभागिता सराहनीय रही।

स्थान: पिलानी

तारीख और समय: 2025-07-30 02:13

पाड़िया स्कूल में AIDYO का जिला कन्वेंशन आयोजित, “मानवता बचाओ-संस्कृति बचाओ-महिला मर्यादा की रक्षा करो” विषय पर कन्वेशन

पाड़िया स्कूल में AIDYO का जिला कन्वेंशन आयोजित, “मानवता बचाओ-संस्कृति बचाओ-महिला मर्यादा की रक्षा करो” विषय पर कन्वेशन

पिलानी में 27 जुलाई को ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक यूथ ऑर्गेनाइजेशन (AIDYO) के तत्वावधान में आज पाड़िया स्कूल पिलानी में "मानवता बचाओ, संस्कृति बचाओ, महिला मर्यादा की रक्षा करो" विषयक जिला कन्वेंशन का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता कुलदीप सिंह, विष्णु वर्मा और महावीर शर्मा ने गंभीर सामाजिक मुद्दों पर युवाओं को जागरूक किया और सांस्कृतिक चेतना को पुनर्जीवित करने का आह्वान किया। वक्ताओं ने अपने संबोधन में 9 अगस्त 2024 को कोलकाता के आर. जी. कर सरकारी अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ हुए बलात्कार और निर्मम हत्या की घटना का जिक्र करते हुए इसे मानवता पर कलंक बताया। उन्होंने कहा कि निर्भया, कठुआ और हाथरस जैसी घटनाओं की पुनरावृत्ति हो रही है, लेकिन अपराधियों को सजा नहीं मिल रही, जिससे समाज में असुरक्षा और आक्रोश का माहौल है। इस दौरान कोलकाता के आर. जी. कर अस्पताल में घटित घटना पर आधारित एक नाटक भी प्रस्तुत किया गया, जिसने समाज में महिलाओं की सुरक्षा पर गंभीर चिंतन के लिए प्रेरित किया। वक्ताओं ने बताया कि देश में प्रतिदिन दर्जनों बलात्कार की घटनाएं होती हैं और 6 माह की बच्ची से लेकर वृद्ध महिलाओं तक सुरक्षित नहीं हैं। टीवी, इंटरनेट और सोशल मीडिया के माध्यम से महिलाओं को वस्तु के रूप में पेश कर मुनाफा कमाने का माध्यम बनाया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि 2019 से 2021 के बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय के अनुसार लगभग 13 लाख महिलाएं व बच्चियां गायब हुईं, जो बेहद चिंताजनक आंकड़ा है। युवाओं को चरित्रहीन और दिशाहीन बनाने के लिए नशे, अश्लीलता और सामाजिक मूल्यों के पतन को बढ़ावा दिया जा रहा है। कार्यक्रम के अंत में यह संकल्प लिया गया कि समाज सुधारकों जैसे राजा राममोहन राय, विद्यासागर, सावित्रीबाई फुले आदि के पदचिह्नों पर चलते हुए युवा एकजुट होकर सांस्कृतिक पतन और महिला असुरक्षा के खिलाफ आवाज उठाएँगे। AIDYO द्वारा देशभर में चलाए जा रहे सांस्कृतिक आंदोलन को मजबूती देने का भी आह्वान किया गया।

स्थान: पिलानी

तारीख और समय: 2025-07-29 06:57

चिड़ावा ब्लॉक के संस्था प्रधानों की दो दिवसीय वाक्पीठ सम्पन्न, शिक्षकों को किया गया सम्मानित

चिड़ावा ब्लॉक के संस्था प्रधानों की दो दिवसीय वाक्पीठ सम्पन्न, शिक्षकों को किया गया सम्मानित

चिड़ावा @InkNews :चिड़ावा ब्लॉक में संस्था प्रधानों की दो दिवसीय वाक्पीठ का आयोजन महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा नेता व जिला महामंत्री राजेश दहिया रहे, जिन्होंने शिक्षकों से विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु तन-मन-धन से सतत प्रयास करने का आह्वान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी उमादत्त झाझरिया ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में सुशील कुमार शर्मा (एसीबीओ प्रथम), डॉ. क़यूम अली (एसीबीओ द्वितीय), रमेश कुमार शर्मा (पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी) और उम्मेद कुमार (एडीईओ झुंझुनूं) मौजूद रहे। राजेश दहिया ने अपने संबोधन में नई शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप शिक्षा के स्वरूप में बदलाव लाने और भविष्य के लिए सुयोग्य, नैतिक नागरिक तैयार करने की बात कही। उन्होंने शिक्षा में नैतिक मूल्यों की महत्ता को भी विस्तार से समझाया। इस अवसर पर कक्षा 10 और 12 में उत्कृष्ट बोर्ड परीक्षा परिणाम देने वाले संस्था प्रधानों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में पीपलोदा के विद्यालय हादसे में दिवंगत छात्रों को श्रद्धांजलि दी गई। सभी उपस्थितजनों ने दो मिनट का मौन रखकर उन्हें याद किया। वाक्पीठ के दौरान शिक्षा क्षेत्र से जुड़ी वर्तमान चुनौतियों, समाधान, और नवाचारों पर भी विस्तृत चर्चा की गई। कार्यक्रम ने चिड़ावा ब्लॉक में शैक्षिक गुणवत्ता को नए आयाम देने की दिशा में महत्वपूर्ण संदेश दिया।

स्थान: चिड़ावा

तारीख और समय: 2025-07-29 06:53

पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वार्ड 2 पिलानी में वृक्षारोपण, विद्यार्थियों व शिक्षकों ने लिया संरक्षण का संकल्प

पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वार्ड 2 पिलानी में वृक्षारोपण, विद्यार्थियों व शिक्षकों ने लिया संरक्षण का संकल्प

"हरियालो राजस्थान" कार्यक्रम के तहत पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, वार्ड नंबर 2 पिलानी में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के सभी विद्यार्थियों ने 5-5 पौधे तथा शिक्षकों ने 10-10 पौधे लगाने व उनके संरक्षण का संकल्प लिया। कार्यवाहक प्रधानाचार्य सुशील कुमार सैनी ने छात्रों को वृक्षारोपण की विधि, पौधों के औषधीय गुणों और पर्यावरणीय महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ से अनसूया, अजय कुमार कृष्णिया, कमलेश, सुलोचना, शकुंतला, सुशीला कंवर, सुशीला मील, सरोजवती, कनिष्ठ सहायक ललित निर्मल आदि मौजूद रहे। विद्यालय प्रांगण में खेजड़ी, अमलतास, पारिजात, तुलसी, अर्जुन छाल, नीम, बरगद और गुलर जैसे पर्यावरण हितैषी और औषधीय पौधे लगाए गए। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में प्रकृति के प्रति जिम्मेदारी और संरक्षण की भावना जागृत करना रहा।

स्थान: Pilani

तारीख और समय: 2025-07-29 06:43

सीएसआईआर-सीरी, पिलानी में 'वैज्ञानिक के रूप में एक दिन' कार्यक्रम संपन्‍न

सीएसआईआर-सीरी, पिलानी में 'वैज्ञानिक के रूप में एक दिन' कार्यक्रम संपन्‍न

सीएसआईआर-सीरी, पिलानी में 21 से 25 जुलाई 2025 तक ‘वैज्ञानिक के रूप में एक दिन’ कार्यक्रम का आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। यह कार्यक्रम देशभर की सभी सीएसआईआर प्रयोगशालाओं में समान रूप से आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य स्‍कूली विद्यार्थियों को देश के वैज्ञानिक अनुसंधान के वास्तविक वातावरण से परिचित कराना तथा विज्ञान के प्रति उनमें रुचि और समझ विकसित करना है। पाँच दिनों तक चले इस कार्यक्रम के दौरान पिलानी व आस-पास के 17 विद्यालयों के 310 छात्र-छात्राओं एवं उनके शिक्षकों ने सीएसआईआर-सीरी का शैक्षणिक भ्रमण किया। प्रतिभागियों को संस्थान की अत्याधुनिक अनुसंधान प्रयोगशालाओं में जाने का अवसर मिला, जहाँ उन्होंने विभिन्न प्रौद्योगिकियों, वैज्ञानिक उपकरणों एवं अनुसंधान गतिविधियों को निकट से देखा। विद्यार्थियों ने वैज्ञानिकों से संवाद कर जिज्ञासाओं का समाधान पाया और अनुसंधान की बारीकियों को समझा। कार्यक्रम में वैज्ञानिकों के प्रेरणादायी व्याख्यानों का भी आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों को 'विकसित भारत @ 2047' की परिकल्पना के अनुरूप विज्ञान को करियर के रूप में अपनाने के लिए भी प्रेरित किया गया।

सीएसआईआर-सीरी, पिलानी में 'वैज्ञानिक के रूप में एक दिन' कार्यक्रम संपन्‍न

इस अवसर पर सीएसआईआर-सीरी के निदेशक डॉ. पी.सी. पंचारिया ने कहा कि यह कार्यक्रम छात्रों को शोध एवं नवाचार की वास्तविक दुनिया से जोड़ने की दिशा में एक प्रभावशाली प्रयास है। हमें गर्व है कि सीएसआईआर-सीरी, पिलानी इस राष्ट्रीय पहल में सक्रिय भागीदारी निभा रहा है और भविष्य के वैज्ञानिकों को प्रेरणा देने का कार्य कर रहा है। गौरतलब है कि भारत के माननीय प्रधानमंत्री एवं सीएसआईआर के अध्‍यक्ष श्री नरेन्‍द्र मोदी जी ने अपने 119वें 'मन की बात' कार्यक्रम में दिनांक 23 फरवरी 2025 को विद्यार्थियों का आह्वान किया था कि वे "एक दिन वैज्ञानिक के रूप में बिताएं" और अनुभव करें कि वैज्ञानिक बनना कैसा होता है। इसी प्रेरणादायक विचार को मूर्त रूप देते हुए सीएसआईआर द्वारा संचालित ‘जिज्ञासा’ कार्यक्रम के अंतर्गत देशभर की सभी परिषद प्रयोगशालाओं में यह अभिनव पहल की जा रही है। ‘एक दिन वैज्ञानिक के रूप में’ कार्यक्रम उसी शृंखला का हिस्सा है, जो विद्यार्थियों को विज्ञान और अनुसंधान के वास्तविक परिवेश से परिचित कराने का माध्यम है। सीरी में आयोजित इस पाँच दिवसीय कार्यक्रम का समन्‍वयन एवं संयोजन वरिष्ठ प्रधान वैज्ञानिक एवं प्रमुख, पी.एम.ई. श्री प्रमोद तंवर द्वारा किया गया। उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और वैज्ञानिक सोच विकसित करने की अपील की।

सीएसआईआर-सीरी, पिलानी में 'वैज्ञानिक के रूप में एक दिन' कार्यक्रम संपन्‍न

जिज्ञासा कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों ने संस्‍थान की प्रयोगशालाओं का किया भ्रमण, वैज्ञानिकों से संवाद के माध्‍यम से प्रेरित हुए विद्यार्थी

स्थान: पिलानी

तारीख और समय: 2025-07-28 10:36

बीकेबीआईईटी पिलानी में संकाय विकास कार्यक्रम का भव्य समापन

बीकेबीआईईटी पिलानी में संकाय विकास कार्यक्रम का भव्य समापन

पिलानी: बी. के. बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के टीचिंग एंड लर्निंग सेंटर द्वारा आयोजित छह दिवसीय संकाय विकास कार्यक्रम (एफडीपी) "प्रभावी कक्षा शिक्षण के लिए संचार कौशल संवर्धन" का समापन हुआ। यह आयोजन 21 से 26 जुलाई तक संस्थान की " ट्रेन द ट्रेनर " पहल के अंतर्गत सम्पन्न हुआ, जिसका उद्देश्य शिक्षकों को उन्नत संचार तकनीकों से लैस कर प्रभावी कक्षा शिक्षण को सशक्त बनाना था।

बीकेबीआईईटी पिलानी में संकाय विकास कार्यक्रम का भव्य समापन

इस समारोह की मुख्य अतिथि बिट्स पिलानी के मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान विभाग की अध्यक्ष डॉ. संगीता शर्मा थीं। उन्होंने " प्रभावी शैक्षणिक संचार " पर एक अत्यंत विचारोत्तेजक एवं प्रासंगिक सत्र प्रस्तुत किया, जिसमें उन्होंने शिक्षण में सहानुभूति, स्पष्टता एवं रचनात्मकता के समावेश की आवश्यकता पर बल दिया। इस अवसर पर बीके बिरला ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के निदेशक प्रोफेसर बी. के. राउत ने प्रतिभागियों के आत्म-विकास के प्रति समर्पण की सराहना करते हुए कहा, प्रभावी संचार किसी भी प्रेरक शिक्षण प्रणाली की आत्मा है। इस प्रकार के कार्यक्रम हमारे संस्थान में नवाचार और संकाय उत्कर्ष की संस्कृति को और भी समृद्ध करते हैं। कार्यक्रम का समापन प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र वितरण और औपचारिक धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। एफडीपी की समन्वयक डॉ. मनुस्मृति शर्मा ने समापन समारोह के दौरान प्रतिभागियों की सक्रिय भागीदारी, उत्साह और विकास की दिशा में उनके रुझान की सराहना की। उन्होंने कहा कि “यह कार्यक्रम शिक्षकों के संप्रेषण कौशल को सुदृढ़ करने की दिशा में एक सार्थक प्रयास था। समारोह में बी. के. बिरला ग्रुप के विभिन्न संस्थानों के प्रमुख –बीकेबीआईईटी प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार शर्मा, बीटीटीआई के प्राचार्य श्री मनोज कुमार गौड़, और बीकेबीआईएचई के प्राचार्य डॉ. विपिन कुमार उपस्थित थे।

स्थान: पिलानी

तारीख और समय: 2025-07-28 09:24

हरियाली तीज पर महिलाओं ने धूमधाम से मनाया त्योहार

हरियाली तीज पर महिलाओं ने धूमधाम से मनाया त्योहार

हरियाली तीज के पावन अवसर पर क्षेत्र की महिलाओं ने पारंपरिक परिधानों में सजधज कर उत्सव मनाया। इस दौरान महिलाओं ने गीत-संगीत, झूले और लोक परंपराओं के साथ तीज का पर्व मनाते हुए पर्यावरण संरक्षण और नारी सशक्तिकरण का संदेश भी दिया। इस विशेष आयोजन में प्रियंका, करिश्मा, प्रिया, विनिता, किरण, राजबाला, रीना, अर्चना और सुमन सहित अनेक महिलाएं मौजूद रहीं। सभी ने मिलकर पूजा-अर्चना की और सावन के गीतों पर नृत्य कर खुशियां बांटीं। महिलाओं ने एक-दूसरे को तीज की शुभकामनाएं दीं और परंपरागत पकवानों का आनंद लिया। कार्यक्रम में चारों ओर हरे परिधानों और पारंपरिक आभूषणों की छटा देखते ही बनती थी। हरियाली तीज का यह आयोजन लोक संस्कृति की जीवंतता और सामाजिक सौहार्द का प्रतीक रहा।

स्थान: पिलानी

तारीख और समय: 2025-07-27 16:56

विद्यानिकेतन बिरला पब्लिक स्कूल, पिलानी में अंतर्सदनीया संस्कृत श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता आयोजित

विद्यानिकेतन बिरला पब्लिक स्कूल, पिलानी में अंतर्सदनीया संस्कृत श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता आयोजित

छात्रों की सस्वर प्रस्तुति ने मोहा मन, व्यास सदन रहा अव्वल

पिलानी, 24 जुलाई 2025: विद्यानिकेतन बिरला पब्लिक स्कूल, पिलानी में गुरुवार को वार्षिक अंतर्सदनीया संस्कृत श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता (2025-26) का भव्य आयोजन विजय सभागार में किया गया। इस गरिमामयी अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती काजल मारवाह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। प्रतियोगिता में कक्षा 7, 8 एवं 9 के छात्रों ने कनिष्ठ वर्ग और कक्षा 10, 11 एवं 12 के छात्रों ने वरिष्ठ वर्ग में भाग लिया। प्रतियोगिता के लिए श्लोकों का चयन भामिनीविलास, नीतिशतकम्, आदिशंकराचार्य के स्तोत्र, आचार्य जानकी वल्लभ शास्त्री एवं श्री रमाकांत शुक्ल के संस्कृत गीतों से किया गया। कनिष्ठ वर्ग को 6 तथा वरिष्ठ वर्ग को 8 श्लोकों का सस्वर वाचन करना था।

विद्यानिकेतन बिरला पब्लिक स्कूल, पिलानी में अंतर्सदनीया संस्कृत श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता आयोजित

कार्यक्रम में निर्णायक मंडल के रूप में श्रीमती पद्मा सिंह (टीजीटी, बिरला बालिका विद्यापीठ), श्री नवीन व्यास (टीजीटी, बिरला स्कूल) एवं श्री संजय कुमार शर्मा (टीजीटी, सीरी विद्यामंदिर) उपस्थित रहे। छात्रों ने लय, ताल, यति-गति और उच्चारण की दृष्टि से अत्यंत उत्कृष्ट प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। प्राचार्या श्रीमती काजल मारवाह ने सभी प्रतिभागियों की सराहना करते हुए विजेताओं की घोषणा की: 🔸 कनिष्ठ वर्ग 🥇 प्रथम स्थान – करणी सिंह राठौर 🥈 द्वितीय स्थान – विश्वराज सिंह 🥉 तृतीय स्थान – हितेश भाटी 🔸 वरिष्ठ वर्ग 🥇 प्रथम स्थान – ईशान चौधरी 🥈 द्वितीय स्थान – हर्ष कुमार 🥉 तृतीय स्थान – तेजस अग्रवाल 🔸 सदनवार परिणाम 🏆 व्यास सदन – प्रथम स्थान 🥈 पाणिनी सदन – द्वितीय स्थान 🥉 कणाद सदन – तृतीय स्थान कार्यक्रम का समापन आभार ज्ञापन और छात्रों की भूरि-भूरि प्रशंसा के साथ हुआ। संस्कृत भाषा की मधुरता और गूढ़ता को मंच पर जीवंत कर छात्रों ने एक प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया।

स्थान: पिलानी

तारीख और समय: 2025-07-26 12:39

कारगिल विजय दिवस पर “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत वृक्षारोपण

पिलानी, 26 जुलाई — कारगिल विजय दिवस के अवसर पर श्रीमती जानकी देवी मंडेलिया स्कूल में एनसीसी कैडेट्स व स्काउट-गाइड छात्रों द्वारा “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर एनसीसी अधिकारी सुमन शेखावत व स्काउट-गाइड प्रभारी अल्का यादव के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति से ओत-प्रोत सामूहिक गीत, भाषण व नृत्य की प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिनमें नन्हे छात्रों की प्रस्तुति विशेष आकर्षण का केंद्र रही। विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती स्मितांजलि मिश्रा व उप-प्राचार्या अर्चना शर्मा ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया और कार्यक्रम की सराहना की। इस अवसर पर समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।

कारगिल विजय दिवस पर “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत वृक्षारोपण

स्थान: पिलानी

तारीख और समय: 2025-07-26 07:13

बिरला शिक्षण संस्थान में मनाई कारगिल विजय दिवस की 26वीं वर्षगांठ; वीर सैनिकों को याद कर दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

InkNews@पिलानी:26 जुलाई 2025 को बीईटी (बिरला एजुकेशनल ट्रस्ट) के तत्त्वावधान में बिरला बालिका विद्यापीठ, पिलानी ने कारगिल विजय दिवस की 26वीं वर्षगांठ पर देशभक्ति से ओतप्रोत एक भावपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया। यह आयोजन बीईटी इको पार्क स्थित वीर भूमि में किया गया, जहाँ विद्यालय की एनसीसी कैडेट्स ने ऑपरेशन विजय की सफलता में शहीद हुए सैनिकों को सादर नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। बीईटी के निदेशक मेजर जनरल एस. एस. नायर (एवीएसएम),  विद्यालय की प्राचार्या अचला वर्मा एवं उपस्थित जनों ने शहीदों की स्मृति में पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में विद्यालय की एनसीसी कैडेट्स ने परम वीर चक्र तथा महावीर चक्र द्वारा सम्मानित शहीदों को याद किया। कैडेट्स ने कारगिल के योद्धाओं का परिचय देते हुए उनकी वीरता की कहानियाँ सुनाईं। साथ ही उन्होंने अपने भाषण और स्वरचित कविताओं के माध्यम से देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले सैनिकों के बलिदान को याद किया। उन्होंने अपने भाषणों के माध्यम से शहीदों के प्रति गर्व और सम्मान की भावना प्रकट की और इस ऐतिहासिक दिन के महत्व को प्रस्तुत किया। विद्यालय के बैंड ने शहीदों की याद में मनोहरी धुनों से सारे वातावरण को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। निदेशक मेजर जनरल एस एस नायर (एवीएसएम) ने कारगिल विजय दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए छात्राओं को देश के प्रति संकल्पबद्ध, देशभक्त और जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा दी। उन्होंने छात्राओं को अपने माता-पिता, बड़ों और शिक्षकों के प्रति प्यार और सम्मान की भावना रखने की भी प्रेरणा दी। इस अवसर पर उन्होंने सभी उपस्थित जनों को देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता की रक्षा हेतु शपथ भी ग्रहण करवाई।

इस अवसर पर बी ई टी के प्रमुख पदाधिकारी, बिरला स्कूल पिलानी के प्राचार्य धीरेन्द्र सिंह, बिरला पब्लिक स्कूल पिलानी की प्राचार्या काजल मारवाह, डॉ मनोज जांगिड़, जी एस गिल, विक्रम जीत सिंह अरोड़ा, शिवराज सिंह, अनिल जोशी, पी जे ठाकुरियाँ सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

 बिरला शिक्षण संस्थान में मनाई कारगिल विजय दिवस की 26वीं वर्षगांठ; वीर सैनिकों को याद कर दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

स्थान: पिलानी

तारीख और समय: 2025-07-26 05:46

अरडावता रोड पर सांड के टकराने से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल, झुंझुनू रैफर

InkNews@चिड़ावा(झुंझुनू): चिड़ावा शहर के निकट अरडावता रोड पर शुक्रवार देर शाम को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। अरडावता के निकट एक सांड के सामने आ जाने से बाइक सवार युवक का संतुलन बिगड़ गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में घायल युवक की पहचान दीपक पुत्र विजय सिंह, जाति जाट, उम्र 28 वर्ष, निवासी अरडावता के रूप में हुई है। वह अपनी बाइक से अरडावता आपने घर की ओर जा रहा था, तभी रास्ते में अचानक सांड आ जाने से यह दुर्घटना हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से एक पिकअप चालक घायल दीपक को तुरंत चिड़ावा के राजकीय उप-जिला अस्पताल लेकर पहुंचा। वहां तैनात चिकित्सकों – संत कुमार जांगिड़ और निर्मला चौधरी – ने प्राथमिक उपचार कर युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे झुंझुनू के लिए रैफर कर दिया। गंभीर रूप से घायल दीपक को एंबुलेंस के माध्यम से झुंझुनू भेजा गया, जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।

स्थान: चिड़ावा

तारीख और समय: 2025-07-25 16:41

डांगर गांव में अमर शहीद सितेन्द्र सिंह सांखला की मूर्ति का भव्य अनावरण, उमड़ा जनसैलाब

डांगर गांव में अमर शहीद सितेन्द्र सिंह सांखला की मूर्ति का भव्य अनावरण, उमड़ा जनसैलाब

चिड़ावा @Ink News : ग्राम डांगर में भारतीय नौसेना के अमर शहीद सितेन्द्र सिंह सांखला की भव्य मूर्ति का अनावरण समारोह बड़ी श्रद्धा और सम्मान के साथ आयोजित किया गया। शहीद की स्मृति को चिरस्थायी बनाने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों व गणमान्यजनों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री प्रेम सिंह बाजौर रहे, जबकि समारोह की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष (झुंझुनूं) श्रीमती हर्षिनी कुल्हरी ने की। इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री सुभाष पुनिया, भाजपा जिला महामंत्री श्री राजेश दहिया, राष्ट्रीय परिषद सदस्य श्री विशंभर पूनिया, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती सरोज स्योरान, चिड़ावा प्रधान रोहिताश धांगड़, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष जय सिंह माठ, बीजेवाईएम जिला मंत्री हनुमान सिंह सांखला, एससी मोर्चा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र भाटिया, सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल सुरेश कुमार जांगिड़ एवं वरिष्ठ भाजपा नेता विनोद झाझड़िया सहित अनेक जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। शहीद की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई और वक्ताओं ने उनके बलिदान को याद करते हुए युवाओं को राष्ट्रसेवा की प्रेरणा लेने का आह्वान किया। शहीद सितेन्द्र सिंह की वीरगाथा को सदा के लिए अमर बनाने की दिशा में यह आयोजन एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुआ।

डांगर गांव में अमर शहीद सितेन्द्र सिंह सांखला की मूर्ति का भव्य अनावरण, उमड़ा जनसैलाब

गांववासियों और परिजनों की आंखें जहां गर्व से नम थीं, वहीं माहौल 'शहीद अमर रहें' के नारों से गूंजता रहा।

स्थान: चिड़ावा

तारीख और समय: 2025-07-25 16:31

पिलानी में विश्वकर्मा मंदिर संस्था अध्यक्ष पिथाराम जांगिड़ को श्रद्धांजलि,

पिलानी में विश्वकर्मा मंदिर संस्था अध्यक्ष पिथाराम जांगिड़ को श्रद्धांजलि,

राजगढ़ रोड स्थित विश्वकर्मा मंदिर परिसर में संस्था अध्यक्ष श्री पिथाराम जी जांगिड़ के निधन पर भावभीनी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभा में वक्ताओं ने पिथाराम जी के संघर्षशील जीवन, सामाजिक समर्पण और संस्था को सशक्त बनाने में उनके योगदान को याद किया। पिथाराम जी का जन्म ठिमाऊ बड़ी गांव में हुआ था। प्रारंभिक शिक्षा के बाद उन्होंने कोलकाता में ओरिएंट कंपनी में सेवा देते हुए आईटीआई की पढ़ाई की। पिलानी लौटकर उन्होंने ट्रांसपोर्ट व्यवसाय शुरू किया और समाजसेवा को अपना उद्देश्य बनाया। वर्ष 2001 में उन्होंने विश्वकर्मा मंदिर संस्था की नींव रखी, जो आज समाज के लिए एक मजबूत स्तंभ बन चुकी है। वे संस्था के आजीवन अध्यक्ष रहे और विभिन्न सामाजिक संगठनों जैसे सद्भावना समिति, जनकल्याण युवा संस्थान व सर्वोत्तथान समाज विकास समिति से भी जुड़े रहे। श्रद्धांजलि सभा में विश्वकर्मा मंदिर संस्था के सदस्यों और जांगिड़ समाज के बंधुओं ने मौन रखकर व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। कार्यकारिणी सदस्यों ने संकल्प लिया कि संस्था को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे। इस मौके पर प्रमुख रूप से मामचंद सोनानिया, मुकुंदाराम जांगिड़, रामनिवास जांगिड़, दुर्गा प्रसाद जांगिड़, अनिल जांगिड़, दौलत राम जांगिड़, बनवारी लाल जांगिड़, राजवीर जांगिड़, दिनेश जांगिड़, महेश जांगिड़ जीणी, दिनेश राजोतिया, नथूराम सोनानिया, हरिकिशन जांगिड़, गोपी राम जांगिड़, रामरिख जांगिड़, सही राम जांगिड़, विनोद जांगिड़, परमेश्वर जांगिड़, शेर सिंह, रामनिवास जायलवाल, सुरेंद्र सोनानिया, दुलीचंद जांगिड़, हेमंत शर्मा सहित अनेक गणमान्य समाजजन उपस्थित रहे।

स्थान: पिलानी

तारीख और समय: 2025-07-25 16:27

शिक्षकों का कैरियर मार्गदर्शन पर क्षमता संवर्धन की कार्यशाला का हुआ आयोजन

शिक्षकों का कैरियर मार्गदर्शन पर क्षमता संवर्धन की कार्यशाला का हुआ आयोजन

झुंझुनू : नई शिक्षा नीति 2020 के उद्देश्यों को विद्यालय स्तर तक प्रभावी रूप से लागू करने और विद्यार्थियों के समग्र विकास में शिक्षकों की भूमिका को सशक्त बनाने के उद्देश्य से जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट)में तीन दिवसीय कैरियर मार्गदर्शन आधारित क्षमता संवर्धन कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की प्रभारी श्रीमती मोना वर्मा ने बताया कि जिले के विभिन्न ब्लॉकों से चयनित 40 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भाग लिया। साथ ही डाइट के पेस्ट प्रभाग के छात्रध्यापकों ने भी अपनी सक्रिय भागीदारी दर्ज कराई।साथ ही कहा की आज का शिक्षक केवल विषय का अध्यापक नहीं, बल्कि विद्यार्थियों के जीवन में दिशा देने वाला उत्प्रेरक है। हमें उन्हें सिर्फ परीक्षा की तैयारी नहीं करानी, बल्कि जीवन की तैयारी हेतु मार्गदर्शन देना है। डाइट प्राचार्या श्रीमती सुमित्रा झाझड़िया ने सभी संभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार की कार्यशालाएं शिक्षकों को नवाचारों के प्रति संवेदनशील बनाती हैं और उन्हें अपने विद्यालयों में लागू करने हेतु प्रेरित करती हैं। उन्होंने डाइट रिसोर्स सेंटर की परिकल्पना को साझा करते हुए कहा कि यह केंद्र शिक्षकों, विद्यार्थियों और समुदाय को जोड़ने वाली एक महत्त्वपूर्ण शैक्षिक पहल है, जिसे नई शिक्षा नीति के धरातलीकरण हेतु सुदृढ़ रूप में विकसित किया जा रहा है। पेस्ट प्रभागाध्यक्ष प्रमेन्द्र कुल्हार ने बताया की तीन दिनों तक चले इस प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को करियर मार्गदर्शन, जीवन कौशल, सामाजिक-भावनात्मक व नैतिक शिक्षण, तथा परियोजना आधारित शिक्षण की विधाओं से परिचित कराया गया। प्रशिक्षकों ने यह स्पष्ट किया कि कक्षा 6 से ही विद्यार्थियों में व्यावसायिक समझ, निर्णय लेने की क्षमता और रुचि आधारित विषय चयन की प्रवृत्ति विकसित करना आवश्यक है, जिससे वे भविष्य को लेकर आत्मविश्वासी बन सकें। डब्ल्यूई प्रभागध्यक्ष अजय प्रेमी ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान डायल फ्यूचर' कार्यक्रम, करियर वर्कबुक, जॉब कार्ड और करियर बुकलेट जैसे नवाचारों के माध्यम से शिक्षकों को बताया गया कि वे स्थानीय परिवेश को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों को संभावित करियर विकल्पों की जानकारी किस प्रकार दे सकते हैं। साथ ही यह भी बताया गया कि कैसे अनुभव आधारित सीखने के माध्यम से विद्यार्थी नेतृत्व, संवाद, योजना निर्माण और आत्मनिर्भरता जैसे कौशलों का विकास कर सकते हैं। कार्यशाला के समापन पर डाइट प्राचार्या के नेतृत्व में एवं स्टाफ सदस्यों द्वारा पीरामल फाउंडेशन के तत्वावधान में किचन गार्डन व मेरा सोलर गांव नामक परियोजनाओं का जिला स्तरीय विमोचन किया गया जिसके माध्यम से विद्यार्थियों में स्थानीय संदर्भ में वैश्विक कौशलों को उजागर करने का प्रयास किया जा सके साथ ही साथ उनमे वैज्ञानिक दृष्टिकोण, गणितीय साक्षरता, एवं भाषा के ज्ञान को सीखने के अवसर अनुभवात्मक ढंग से प्रदान किये जा सके। कार्यशाला के समापन समारोह में गजेन्द्र कुमार ,श्रीमती शिल्पा,श्रीमती संगीता झाझडिया ,आरपी सुरेन्द्र यादव एवं पिरामल फाउंडेशन से अशगाल,शेरसिंह सहित समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

स्थान:

तारीख और समय: 2025-07-25 09:59

π (पाई) अनुमान दिवस समारोहमनाया

पिलानी @Ink News : बिरला बालिका विद्यापीठ, पिलानी के गणित विभाग द्वारा 21 और 22 जुलाई 2025 को π (पाई) अनुमान दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। 21 जुलाई को कक्षा IX एवं X के लिए एक संगोष्ठी प्रतियोगिता आयोजित की गई, जबकि कक्षा V से VIII तक के विद्यार्थियों के लिए एक रोचक *गणित मेला* आयोजित किया गया, जिसमें कला के साथ गणित का समन्वय और कबाड़ से उपयोगी वस्तुएँ बनाने की गतिविधियाँ शामिल थीं। यह आयोजन पिलानी के अन्य बी.ई.टी. स्कूलों के विद्यार्थियों की उपस्थिति से और भी सार्थक बन गया। 22 जुलाई को समारोह की शुरुआत एक विशेष प्रार्थना सभा से हुई, जिसमें π (22/7) के महत्व को रेखांकित किया गया। इसके पश्चात डॉ. त्रिलोक माथुर, एसोसिएट प्रोफेसर, बी.आई.टी.एस. पिलानी द्वारा "π के मान को याद रखने की स्मृति तकनीक" पर एक प्रेरणादायक व्याख्यान दिया गया। तत्पश्चात, विद्यालय की पूर्व छात्राएँ—2023 बैच की सुश्री मान्या वार्शनेय एवं सुश्री वेदांशी—द्वारा एक इंटरहाउस गणित क्विज़ का आयोजन किया गया। समारोह का समापन सभी विद्यार्थियों के लिए पाई पर आधारित एक प्रेरणादायक फिल्म के प्रदर्शन से हुआ। यह आयोजन गणित विभाग द्वारा विभागाध्यक्ष श्रीमती सवित्री धायल के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।

π (पाई) अनुमान दिवस समारोहमनाया π (पाई) अनुमान दिवस समारोहमनाया

विद्यालय की प्राचार्या, राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त श्रीमती अचला वर्मा ने गणित की रोचकता, 22 जुलाई के महत्व और विषय में रुचि लेकर भविष्य में इसके संभावनाओं की खोज के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया।

स्थान: पिलानी

तारीख और समय: 2025-07-24 09:40

न्यू बालाजी मोबाइल शॉप का उद्घाटन कल, खास ऑफर्स के साथ आने वाले ग्राहकों के लिए आकर्षक तोहफे*

पिलानी। सीताराम भंडार के पास स्थित उत्सव मैदान के सामने, शॉप नंबर 15 में न्यू बालाजी मोबाइल शॉप का उद्घाटन समारोह कल दोपहर 3 बजे आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर मोबाइल उपयोगकर्ताओं और तकनीकी उत्पादों में रुचि रखने वाले ग्राहकों के लिए कई विशेष ऑफर्स की घोषणा की गई है।उद्घाटन के दिन न्यू बालाजी मोबाइल द्वारा दुकान पर आने वाले प्रत्येक ग्राहक को एक टेम्पर्ड ग्लास निःशुल्क लगाया जाएगा। साथ ही, सभी ग्राहकों को एक नेकबैंड उपहार स्वरूप प्रदान किया जाएगा। मोबाइल और तकनीकी उत्पादों के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाने जा रही न्यू बालाजी मोबाइल शॉप ग्राहकों को नवीनतम डिवाइसेस, एक्सेसरीज़ और सेवाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराएगी।स्थानीय लोगों में इस नए प्रतिष्ठान को लेकर उत्सुकता देखी जा रही है। सभी नागरिकों को इस शुभ अवसर पर उपस्थिति दर्ज कराने का आग्रह किया गया है।

स्थान:

तारीख और समय: 2025-07-20 16:59

महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय डुलानियां में "एक पेड़ माँ के नाम" अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित

महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय डुलानियां में "एक पेड़ माँ के नाम" अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित

डुलानियां में 20 जुलाई को महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय डुलानियां में शनिवार को बेडवाल अस्पताल पिलानी की निदेशक एवं प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. रमा बेडवाल के नेतृत्व में भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अभियान की शुरुआत विद्यालय परिसर में संस्था प्रधान राजेंद्र कुमार की अध्यक्षता में हुई। ईको क्लब प्रभारी दिनेश कुमार पूनिया ने जानकारी देते हुए बताया कि "एक पेड़ माँ के नाम" एवं हरियालो राजस्थान अभियान के अंतर्गत विद्यालय एवं उसके ग्राउंड में 250 पौधे लगाए गए। इस दौरान समस्त स्टाफ व विद्यार्थियों ने वृक्षों की सुरक्षा का संकल्प लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. रमा बेडवाल ने कहा कि हमें अपने घरों और आसपास की खुली जगहों में अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए ताकि प्रकृति में संतुलन बना रहे और आने वाली पीढ़ियों को शुद्ध पर्यावरण मिल सके। विकास सिंहमार ने संकल्प लिया कि जब भी पौधों को पानी की जरूरत होगी, वह इस कार्य के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। इस अवसर पर बलजीत, विनिता, सुनीता चौधरी, रेशमी जांगिड़, नरेंद्र सिंह, अनिता, ज्योति भरतलाल, मणी नेहरा, महेश कुमार, नवीन कुमार, पूजा, रक्षा, संगीता, पूनम, शशि प्रकाश, और अन्य सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं व विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में संस्था प्रधान राजेंद्र कुमार ने सभी अतिथियों एवं सहभागियों का आभार प्रकट किया और वृक्षों को बचाने का संदेश दिया।

स्थान: डुलानिया /पिलानी :

तारीख और समय: 2025-07-20 04:31

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बेरी के स्टाफ ने निभाया सामाजिक सरोकार, आर्थिक सहायता कर पेश की मिसाल

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बेरी के स्टाफ ने निभाया सामाजिक सरोकार, आर्थिक सहायता कर पेश की मिसाल

पिलानी@INK NEWS : झुंझुनूं जिले के पिलानी ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बेरी में कार्यरत स्टाफ ने सामाजिक सरोकार निभाते हुए सराहनीय पहल की है। विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं सपना, प्रिया, पलक और प्रियांशु के पिता राजेन्द्र सिंह के निधन के बाद परिवार की आर्थिक स्थिति अत्यंत कमजोर हो गई थी। परिवार की इस कठिन परिस्थिति को देखते हुए विद्यालय स्टाफ ने मानवीय संवेदनाओं का परिचय देते हुए सुमन पत्नी स्वर्गीय राजेन्द्र सिंह को 11,000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की। साथ ही विद्यालय की अध्यापिका अंजना ने कक्षा 9वीं की छात्रा पलक की आगे की संपूर्ण पढ़ाई का खर्च वहन करने की जिम्मेदारी ली है। प्रधानाचार्य बलवान सिंह ने स्टाफ के इस नेक कार्य की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया और इसे मानवीयता की उत्कृष्ट मिसाल बताया। विद्यालय के इस पहल की क्षेत्र में सराहना की जा रही है।

स्थान:

तारीख और समय: 2025-07-20 03:41

विद्यालय बाल प्रतिनिधि चुनाव: एमडी ग्रुप आफ एजुकेशन में उत्साहपूर्वक मतदान

विद्यालय बाल प्रतिनिधि चुनाव: एमडी ग्रुप आफ एजुकेशन में उत्साहपूर्वक मतदान

चिड़ावा:झुंझुनू जिले में स्थित एमडी ग्रुप आफ एजुकेशन के एमडी लिटिल फ्लावर स्कूल में शनिवार को विद्यालय प्रतिनिधि चुनाव के लिए मतदान हुआ। इस चुनाव में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और 98 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। चुनाव प्रक्रिया के तहत हैड बॉय और हैड गर्ल के लिए विभिन्न छात्र / छात्राओं ने नामांकन भरे थे। हैड बॉय के लिए हिमांशु, राघव, पियूष, निखिल आदि छात्रों ने फार्म भरे, जबकि हैड गर्ल के लिए हेनू सोलंकी, तनूश्री, वंशिका, प्रिती आदि छात्राओं ने नामांकन भरा। प्रचार के दौरान सभी प्रत्याशियों ने अपने समर्थन में वोट करने की अपील की। शनिवार को मतदान के दौरान विद्यार्थियों में खासा उत्साह देखा गया। दोपहर 2 बजे तक 98 प्रतिशत वोटिंग हुई। विद्यालय के चेयरमैन सुनील डांगी और निदेशक समित डांगी ने कहा कि इस तरह के नवाचार से विद्यार्थियों को सामाजिक और राजनीतिक समझ विकसित करने में मदद मिलती है, जो उनके भविष्य के लिए महत्वपूर्ण है। प्रधानाचार्य अंकित शर्मा ने मतदान प्रक्रिया के दौरान शांति और अनुशासन बनाए रखने की अपील की। विद्यालय के समस्त स्टाफ ने चुनाव प्रक्रिया में सक्रिय भूमिका निभाई और विद्यार्थियों को मतदान के महत्व के बारे में जागरूक किया। इस दौरान विद्यालय संयोजक मनोज वर्मा व उदित योगी, सुनील, रोमिल, रजनीकांत भूपेंद्र,मनोज, मंजु मनीषा, निधी,पायल, आरती,अनिता,सीमा,अमितांश,निर्मला, ट्विंकल, अंजना, वर्षा,कोमल, बबिता,निरज,कविता, नीतू, मोनिका, मोनिका शर्मा, धर्मपाल लम्बा आदि शिक्षक गण मौजूद रहे।

विद्यालय बाल प्रतिनिधि चुनाव: एमडी ग्रुप आफ एजुकेशन में उत्साहपूर्वक मतदान

स्थान: चिड़ावा

तारीख और समय: 2025-07-19 17:39

बिरला बालिका विद्यापीठ, पिलानी में एनसीसी छात्राओं की अनूठी पहल; 'एक पेड़ माँ के नाम' अभियान का आयोजन*

बिरला बालिका विद्यापीठ, पिलानी में एनसीसी छात्राओं की अनूठी पहल; 'एक पेड़ माँ के नाम' अभियान का आयोजन*

Pilani @InkNews :बिरला बालिका विद्यापीठ, पिलानी की एनसीसी की छात्राओं द्वारा पर्यावरण संरक्षण को समर्पित एक विशेष अभियान "एक पेड़ माँ के नाम" का आयोजन किया गया। इस अनूठी पहल के तहत विद्यालय की सभी एनसीसी छात्राओं ने अपनी माँ के प्रति प्रेम और कृतज्ञता व्यक्त करते हुए उनके नाम का पौधा लगाया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती अचला वर्मा ने उपस्थित रहकर छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने छात्राओं से इन पौधों के संरक्षण का आह्वान करते हुए संदेश दिया कि हम सबको प्रकृति का संरक्षण करते हुए अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करना  चाहिए। इस अभियान का उद्देश्य छात्राओं में प्रकृति और मातृत्व के प्रति सम्मान की भावना जागृत करना था। 'एक पेड़ माँ के नाम' थीम इस विचार को प्रोत्साहित करती है कि जिस प्रकार माँ हमें जीवन देती हैं, उसी प्रकार एक पौधा धरती को जीवनदायिनी ऊर्जा प्रदान करता है। वृक्ष हमारे पर्यावरण का आधार हैं

बिरला बालिका विद्यापीठ, पिलानी में एनसीसी छात्राओं की अनूठी पहल; 'एक पेड़ माँ के नाम' अभियान का आयोजन*

जो न केवल स्वच्छ वायु प्रदान करते हैं बल्कि वर्षा संतुलन, भूमि संरक्षण और जैव विविधता को सुरक्षित रखते हैं।

स्थान: Pilani

तारीख और समय: 2025-07-19 17:24

अखिल भारतीय जांगिड महासभा की तहसील पिलानी कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह -

अखिल भारतीय जांगिड महासभा की तहसील पिलानी  कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह -

राजगढ़ रोड स्थित विश्वकर्मा मंदिर परिसर में अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा की तहसील कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। महासभा के पिलानी तहसील अध्यक्ष श्री मामचंद जी सोनानिया ने पिलानी तहसील कार्यकारिणी का गठन किया जिसका शपथ ग्रहण समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं भगवान विश्वकर्मा के चित्र के आगे दीप प्रज्वलन एवं पूजन एवं आरती कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री राजेश जांगिड़ जिला अध्यक्ष जांगिड़ महासभा झुंझुनू ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनरूप जी जांगिड़ प्रदेश अध्यक्ष राजनीतिक प्रकोष्ठ जांगिड़ महासभा थे। मंचासीन विशिष्टअतिथि कन्हैया लाल जी जांगिड़ उप प्रधान जांगिड़ महासभा दिल्ली, अनिता जांगिड़ जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ थे। कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने विशिष्ट अतिथि महेश जी जांगिड़ निवर्तमान तहसील अध्यक्ष सूरजगढ़, मनोज जांगिड़ तहसील अध्यक्ष मंडावा, ओम प्रकाश जांगिड़ तहसील अध्यक्ष नवलगढ़, विनोद जांगिड़ तहसील अध्यक्ष झुंझुनू, बुधराम जांगिड़ तहसील अध्यक्ष सूरजगढ़, ओम प्रकाश जांगिड़ तहसील अध्यक्ष चिड़ावा, सज्जन जांगिड़ निवर्तमान महामंत्री सूरजगढ़ पधारे। इस अवसर पर सभी अतिथियों ने समाज में व्याप्त कुरीतियों एवं समाज को अग्रसर बनाने हेतु सामूहिक प्रयास करने पर बल दिया। तत्पश्चात महासभा की पिलानी तहसील कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण कराया गया। इसके अनुसार श्री बनारसी लाल जी जांगिड़ संरक्षक, मुकुंदाराम जी जांगिड़ संरक्षक, श्रीमती शर्मिला जांगिड़ महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष,बनवारी लाल जी जांगिड़ झेरली वरिष्ठ उपाध्यक्ष, दिनेश जांगिड़ उपाध्यक्ष, अजनेश जांगिड़ उपाध्यक्ष, दिलीप जांगिड़ डुलानिया उपाध्यक्ष, रामनिवास जांगिड़ महामंत्री, महेश जांगिड़ जीणी मंत्री, अनिल जांगिड़ कोषाध्यक्ष , महावीर प्रसाद जांगिड़ संगठन मंत्री, सुरेंद्र जांगिड़ बनगोठड़ी प्रचार मंत्री , डॉ जयप्रकाश जांगिड़ देवरोड मीडिया प्रभारी, परमेश्वर जांगिड़ सदस्य, दिनेश जी जांगिड़ ढिंढारिया सदस्य, महेंद्र जांगिड़ खेड़ला सदस्य, रमेश जांगिड़ खुडानिया सदस्य बनाए गए। कार्यक्रम में नत्थू जी सोनानिया, ब्रह्मानंद सोनानिया, मोहर सिंह सिंह जी वनगोठडी, सुधन जांगिड़, राजेंद्र जांगिड़ काकोडा, मनोहर लाल जांगिड़ सूरजगढ़, हरिकिशन जांगिड़, रामनिवास जायलवाल, सुरेंद्र सोनानिया, जय सिंह सोनानिया, रमेश जांगिड़ पिलानी, ओम प्रकाश जांगिड़ बुडानिया, रामरिख जांगिड़, हेमंत शर्मा एवं अनेक गणमान्य जांगिड़ बंधु उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में तहसील अध्यक्ष श्री मामचंद जी सोनानिया ने सभी का धन्यवाद एवं आभार जताया। मंच संचालन रामनिवास जांगिड़ ने किया।

अखिल भारतीय जांगिड महासभा की तहसील पिलानी  कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह -

स्थान: राजगढ़ रोड

तारीख और समय: 2025-07-17 08:19